आम आदमी पार्टी (आप) अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई और इसके बाद अधिसूचना पढ़ी गई. केजरीवाल को उप राज्यपाल नजीब जंग ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. केजरीवाल ने ईश्वर के नाम पर पद और गोपनीयता की शपथ ली.
केजरीवाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अपने शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
केजरीवाल ने कहा, लोग अगर एकजुट हो जाएं तो कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसका समाधान न हो सके.
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अरविंद केजरीवाल को शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने बधाई दी और उनसे राजधानी दिल्ली में एक स्थायी सरकार देने को कहा.
लोगों की सरकार से आकांक्षाओं के बारे में केजरीवाल ने कहा कि लोगों को धैर्य रखना होगा और उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है.
उन्होंने कहा, 'केजरीवाल या उनके मंत्री इस लड़ाई को अकेले नहीं लड़ सकते लेकिन मेरा मानना है कि यदि दिल्ली के लोग एकजुट हो जाएं तो वे भ्रष्टाचार को रोक सकते हैं.'
दिल्ली राजनीति का एक नया अध्याय शुरू हुआ. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल ने रामलीला मैदान पर शपथ ग्रहण की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को स्वच्छ सरकार का और देश की स्थिति को बदलने के लिए वैकल्पिक राजनीति का वादा किया.
उन्होंने कहा, लोग महसूस करने लगे थे कि राजनीति सब कुछ तबाह कर रही है.
लेकिन साथ ही निहित स्वार्थो द्वारा पेश की जाने वाली अड़चनों के प्रति चेतावनी भी दी.
इस दौरान हजारों लोग रामलीला मैदान पर पहुंचे. लोगों के हाथ में झाड़ू और तिरंगा भी था.
उन्होंने कहा कि लंबे समय से देश के लोग निराश हो चुके थे और सोचते लगे थे कि इस देश में कुछ बेहतर नहीं हो सकता.
रामलीला मैदान पर लाखों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है लेकिन आगे का रास्ता कांटों भरा है.
केजरीवाल ने कहा, 'आज ऐतिहासिक दिन है. आज दिल्ली का हर व्यक्ति पद की शपथ ले रहा है.'
केजरीवाल ने कहा, लेकिन दिल्ली के लोगों ने साबित कर दिया कि ईमानदार लोग चुनाव लड़ सकते हैं और जीत सकते हैं
उन्होंने कहा कि आप का दिल्ली में सरकार बनाने का फैसला अभी केवल एक शुरुआत है. असली लड़ाई अभी आगे है.
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले भाषण का समापन अरविंद केजरीवाल ने एक गीत 'इंसान का इंसान से हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा. हरेक महल से कहो कि झोपड़ियों में दिए जलाए, छोटे और बड़े में कोई फर्क नहीं रह जाए.' गाकर किया. यह गीत आम आदमी पार्टी की प्रार्थना है.
केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया कि आप की सरकार नेता और नौकरशाह नहीं बल्कि आम जनता चलाएगी.
उन्होंने चेतावनी दी कि आप की जीत से परेशान लोग शांत नहीं बैठेंगे, वे बाधाएं खड़ी करेंगे. उसे अभी सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा.
अन्ना हजारे ने भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अच्छा कार्य करेंगे.
केजरीवाल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि दिल्ली की स्थिति बेहतर होगी.
राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर सिर झुकाकर श्रद्धांजलि दी.
केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राजघाट पहुंचे.
केजरीवाल ने सचिवालय से सुरक्षा हटवा दी है.
शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी. अरविंद केजरीवाल के आने से राज्य के भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप से मच गया है.
लोग तिरंगा लेकर केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
हर किसी के चेहरे पर एक उम्मीद दिखाई दी कि केजरीवाल दिल्ली की स्थिति सुधारेंगे.
दिल्ली के रामलीला मैदान में केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
'आप' का दफ्तर हनुमान रोड पर होगा.
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले.
आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के बतौर शपथ ली.
केजरीवाल के साथ पार्टी के 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. मनीष सिसोदिया मंत्री पद की शपथ लेते हुए.
सोमनाथ भारती मंत्री पद की शपथ लेते हुए. ये मालवीय नगर से विधायक हैं.
सौरभ भारद्वाज (ग्रेटर कैलाश से विधायक) ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
गिरीश सोनी (मादीपुर से विधायक) ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.
राखी बिड़ला (मंगोल पुरी से विधायक) भी मंत्री पद की शपथ लेते हुए.
शकूर बस्ती से विधायक सत्येंद्र जैन ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
टीम केजरीवाल ने शपथ लेने के बाद जनता का अभिवादन किया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर सदन में बहुमत साबित नहीं हो पाता है, तो कोई बात नहीं. बहुमत पास हो या फेल हो, हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं. अगले चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जिताएगी.
शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के लोग निराश हो चुके थे. लेकिन इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हमने दिखा दिया कि ईमानदारी से भी राजनीति की जा सकती है. केजरीवाल ने याद दिलाते हुए कहा कि इसी रामलीला मैदान से आंदोलन की शुरुआत हुई थी. आम लोगों ने मिलकर सियासत की तस्वीर बदलने की ठानी है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगे, तो उसे मना मत करना. उससे 'सेटिंग' करके भ्रष्ट कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़वा देना. केजरीवाल ने वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलाई कि कोई भी जीवनभर रिश्वत न ले, न ही दे.
शपथ लेने के बाद केजरीवाल राजघाट पहुंचे.
केजरीवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
राजघाट के बाद केजरीवाल दिल्ली सचिवालय पहुंचे और कामकाज संभाला.
इससे पहले जब केजरीवाल अपने साथियों के साथ रामलीला मैदान में पहुंचे तो जनता का जोश देखने लायक था.
शपथ लेने के लिए मंच की ओर जाते हुए केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के मंत्री.
जब टीम केजरीवाल मंच की ओर जा रही थी तो पूरा मैदान देश भक्ति के गानों से गूंज रहा था.
उपराज्यपाल से मिली टीम केजरीवाल.
टीम केजरीवाल के आते ही जनता में जोश दोगुना हो गया.
संजय सिंह पूरे जोश में दिखे. लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
रामलीला मैदान में फिर से अन्ना आंदोलन जैसा नजारा दिखा.
केजरीवाल कौशांबी से चढ़कर बाराखंबा मेट्रो स्टेशन पर उतरे. उसके बाद वह कार में रामलीला मैदान की ओर रवाना हुआ.
केजरीवाल के आते ही रामलीला मैदान में मौजूद लोगों का जोश और बढ़ गया.
रामलीला मैदान में केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लग रहे थे.
मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
रामलीला मैदान में आप समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ा हुआ था.
मेट्रो खचाखच आप समर्थकों से भरी हुई थी. इसके लिए अलग से स्पेशल मेट्रो का इंतजाम किया गया था. सामान्य लोग इसमें नहीं चढ़ सकते थे.
मेट्रो में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया.
केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ कौशांबी मेट्रो ट्रेन स्टेशन पर.
केजरीवाल की झलक देखने के लिए कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी.
मेट्रो पर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए टीम केजरीवाल ने एस्केलेटर का सहारा लिया.
स्टेशन पर केजरीवाल के स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा थी.
रामलीला मैदान में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए.
केजरीवाल सुबह जब घर से निकले तो उन्होंने मीडिया से बात की. कहा कि ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. अगर सारे लोग साथ आ जाए तो देश की तस्वीर बदल जाएगी.
आम आदमी पार्टी की नेता शाजिया इल्मी सुबह से ही रामलीला मैदान में मौजूद थीं.
शपथ से पहले अन्ना ने ईमेल भेजकर केजरीवाल को अपना आशीर्वाद दिया.
एक बार फिर से रामलीला मैदान में वैसा मंजर दिखा जैसा अन्ना आंदोलन के वक्त दिखा था.
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने घर से निकलने से पहले कहा कि उनकी पार्टी अपने वादों को निश्चित तौर पर पूरा करेगी.
आम आदमी पार्टी ने नेता गिरिश सोनी ने घर से निकलने से पहले भगवान के प्रार्थना की.
रामलीला मैदान में एक शख्स ऐसा था जो केजरीवाल जैसा लग रहा था.
लोग रामलीला मैदान में पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू लेकर पहुंचे.
सुबह से ही रामलीला मैदान में जनता की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई थी.
समर्थकों के हाथों में माला थी.
रविवार को सुबह से ही केजरीवाल के घर के बाहर आप समर्थक उनकी राह देख रहे थे.
केजरीवाल ने शपथ ग्रहण के बाद घोषणा की कि वो आज अपने दफ्तर में ही रहेंगे.