scorecardresearch
 
Advertisement
दिल्ली

PHOTOS: CDS बिपिन रावत की अंतिम विदाई की भावुक कर देने वाली तस्वीरें

CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार
  • 1/9

सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी गई. दिल्ली में करीब शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. 

(फोटो- PTI)

CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार
  • 2/9

CDS जनरल रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी मिलकर अपने माता पिता का पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया.  जनरल रावत के पार्थिव शरीर को तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने कंधा दिया था. 

CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार
  • 3/9

सीडीएस बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद थे.  इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया था. 

Advertisement
CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार
  • 4/9

सीजेआई एनवी रमना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी.  

(फोटो- PTI)

CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार
  • 5/9

CDS जनरल विपिन रावत को को 17 तोपों की सलामी दी गई.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल श्रद्धाजंलि देने पहुंचे थे.  CDS विपिन रावत की मधुलिका रावत के परिजन श्रद्धांजलि देते वक्त फफक रो पड़े थे. 

(फोटो- PTI)
 

CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार
  • 6/9

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अलावा CDS विपिन रावत को कानून मंत्री किरेन रिजिजू और राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.  

(फोटो- PTI)

CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार
  • 7/9

CDS जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. इसके अलावा जगह-जगह सीडीएस बिपिन रावत के होर्डिंग लगाए गए. लोगों ने 'जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा'  नारे लगाए.

(फोटो- PTI)

CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार
  • 8/9

जनरल रावत के अवशेषों को जैसे ही फूलों से सजी तोपगाड़ी में गाड़ी रखा गया, लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की और 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' और 'जनरल रावत अमर रहें' जैसे नारे लगाए.

(फोटो- PTI)

CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार
  • 9/9

फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement