scorecardresearch
 
Advertisement
दिल्ली

राहुल गांधी ने बंगाली मार्केट में खाए गोलगप्पे, पुरानी दिल्ली पहुंचकर पिया 'मोहब्बत का शरबत'

दिल्ली की गलियों में घूमते नजर आए राहुल गांधी
  • 1/7

राहुल को देखने और उनसे मिलने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस मौके पर राहुल गांधी ने दिल्ली के स्ट्रीट फूड के मजे लिए और लोगों से मुलाकात की. राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

राहुल गांदी दिल्ली की गलियों में घूमते नजर आए
  • 2/7

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी 18 अप्रैल, 2023 को दिल्ली में स्ट्रीट फूड का जायका लेने पहुंचे. राहुल ने पहले बंगाली मार्केट में गोलगप्पे खाए. इसके बाद वह पुरानी दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने चटपटी चाट का स्वाद चखा. राहुल गांधी ने नीले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी. 

यहां देखें वीडियो

 

 दिल्ली की गलियों में घूमे राहुल गांधी
  • 3/7

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे. बंगाली मार्केट के बाद राहुल पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पहुंचे और रमजान के मौके पर उन्होंने चटपटे चाट का मजा लिया.

Advertisement
दिल्ली की गलियों में घूमे राहुल गांधी
  • 4/7

जामा मस्जिद इलाके में राहुल ने गांधी मोहब्बत का शरबत बनाने वाली दुकान पर भी गए. इसके अलावा अल जवाहर होटल में लोगों के साथ बैठकर खाना भी खाया.

 दिल्ली की गलियों में घूमे राहुल गांधी
  • 5/7

इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में रेस्टोरेंट में देखा जा चुका है. देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल इसके लिए अभी से सक्रिय हो गए हैं. 

दिल्ली की गलियों में घूमे राहुल गांधी
  • 6/7

राहुल गांधी की हाल में संसद सदस्यता चली गई है. हाल ही में उन्होंने अपना सरकारी बंगला भी खाली किया है और मां सोनिया गांधी के साथ शिफ्ट हुए हैं. बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी और गोलगप्पे का नाम चर्चा में आया था

राहुल गाधी दिल्ली की गलियों में घूमते नजर आए
  • 7/7

राहुल गांधी को पुरानी दिल्ली के छोले भठूरे और गोलगप्पे काफी पसंद हैं, इसके अलावा वह सर्वणा भवन भी जाते हैं. सड़कों पर लोगों ने जब राहुल गांधी को देखा तो लोगों के साथ सेल्फी भी ली. 

Advertisement
Advertisement