दिल्ली में एमसीडी इलेक्शन के बाद शुक्रवार को मेयर चुनाव के दौरान सिविक सेंटर में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद आमने-सामने आ गए. इस दौरान सदन में दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई. कुछ पार्षदों के बीच कुर्सी उठाकर भी मारपीट हुई है.
पार्षदों के बीच मारपीट होने के बाद एमसीडी सदन में स्थिति अनियंत्रित हो गई जिसके बाद मार्शल को अंदर बुलाया गया. बता दें कि मेयर के चुनाव में केजरीवाल की पार्टी ने शैली ऑबेरॉय को तो बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है.
यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध करने लगे. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एलजी द्वारा मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई थी. वहीं कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.
मारपीट की घटना के बाद सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के एक पार्षद ने कहा कि हमने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी गई, 25–30 BJP के पार्षदों ने मुझ पर हमला किया, मेरे कपड़े फाड़ दिए, ये BJP की गुंडागर्दी है.
आम आदमी पार्टी के पार्षदों की धक्का मुक्की के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल की पार्टी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. ट्वीट कर AAP पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि ''49 से 134 होते ही आप के पार्षदों ने शुरू की गुंडागर्दी. धक्के मारना, लड़ना झगड़ना, कानून को ना मानना ये ही सच है इस गुंडा पार्टी का. केजरीवाल खुद अपने घर बुला कर अफ़सर और नेताओं को धमकाते और पिटवाते हैं तो उनके चेलों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं.''
वहीं पार्षदों से मारपीट के बाद मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना. अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?