scorecardresearch
 
Advertisement
दिल्ली

AIIMS, सफदरजंग, RML, LNJP...बच्चे को कहीं नहीं किया एडमिट, ऑक्सीजन खत्म होने पर एम्बुलेंस में गई जान

(Image for representation)
  • 1/5

राजधानी दिल्ली में सरकारी अस्पतालों की एक डरावनी तस्वीर समने आई है. जहां पर डॉक्टरों पर कथित तौर पर लापरवाही का आरोप लगा है. दरअसल मजनू का टीला इलाके में रहने वाले दंपत्ति का एक ढाई साल का बच्चा घर की चौथी मंजिल से अचानक से गिर गया था. आनन-फानन में बच्चे के माता पिता उसे सिविल लाइन स्थित ट्रामा सेंटर ले गए. जहां पर डॉक्टर्स की टीम ने 10 मिनट तक बच्चे का इलाज किया और उसके बाद एम्स ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. ये कहकर कि उनके पास वेंटिलेटर नहीं है. 

(फाइल- फोटो) 

सरकारी अस्पताल ने बच्चे को नहीं किया भर्ती एंबुलेस में चली गई बच्चे की जान
  • 2/5

माता-पिता एंबुलेंस में ढाई साल के मासूम बच्चे को लेकर पहले सफदरजंग अस्पताल लेकर गए. वहां पर डॉक्टर बच्चे के माता-पिता को इधर उधर घुमाते रहे और आखिर में बोले कि यहां पर बेड खाली नहीं है और एम्स चले जाने को कहा. परेशान माता-पिता बच्चे को लेकर एम्स पहुंचे वहां भी डॉक्टरों ने बेड खाली न होने का हवाला दिया और एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

सरकारी अस्पताल ने बच्चे को नहीं किया भर्ती एंबुलेस में चली गई बच्चे की जान
  • 3/5

इसके बाद एम्स ट्रामा सेंटर में भी बच्चे को बेड नहीं मिला फिर परिजन बच्चे को लेकर आरएमएल हॉस्पिटल लेकर गए. आरएमएल में भी डॉक्टर परिवार वालों को परेशान करते रहे, दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा. इसके बाद बच्चे के माता-पिता दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल लेकर के गए वहां पर भी आईसीयू में बेड नहीं मिला. 

Advertisement
सरकारी अस्पताल ने बच्चे को नहीं किया भर्ती एंबुलेस में चली गई बच्चे की जान
  • 4/5

दिल्ली की सड़कों पर 6 घंटे तक माता-पिता बच्चे के इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर काटते रहे. लेकिन ढाई साल के मासूम को कहीं इलाज नहीं मिला. आखिर में जब एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो गया तो बच्चे ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. 

सरकारी अस्पताल ने बच्चे को नहीं किया भर्ती एंबुलेस में चली गई बच्चे की जान
  • 5/5

राजधानी जैसी जगह पर बच्चे को इलाज न मिल पाना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. असहाय बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. बड़े-बड़े नामी अस्पताल होने के बावजूद बच्चे को इलाज नहीं मिला जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. 

Advertisement
Advertisement