राजधानी दिल्ली में सरकारी अस्पतालों की एक डरावनी तस्वीर समने आई है. जहां पर डॉक्टरों पर कथित तौर पर लापरवाही का आरोप लगा है. दरअसल मजनू का टीला इलाके में रहने वाले दंपत्ति का एक ढाई साल का बच्चा घर की चौथी मंजिल से अचानक से गिर गया था. आनन-फानन में बच्चे के माता पिता उसे सिविल लाइन स्थित ट्रामा सेंटर ले गए. जहां पर डॉक्टर्स की टीम ने 10 मिनट तक बच्चे का इलाज किया और उसके बाद एम्स ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. ये कहकर कि उनके पास वेंटिलेटर नहीं है.
(फाइल- फोटो)
माता-पिता एंबुलेंस में ढाई साल के मासूम बच्चे को लेकर पहले सफदरजंग अस्पताल लेकर गए. वहां पर डॉक्टर बच्चे के माता-पिता को इधर उधर घुमाते रहे और आखिर में बोले कि यहां पर बेड खाली नहीं है और एम्स चले जाने को कहा. परेशान माता-पिता बच्चे को लेकर एम्स पहुंचे वहां भी डॉक्टरों ने बेड खाली न होने का हवाला दिया और एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया.
(प्रतीकात्मक फोटो)
इसके बाद एम्स ट्रामा सेंटर में भी बच्चे को बेड नहीं मिला फिर परिजन बच्चे को लेकर आरएमएल हॉस्पिटल लेकर गए. आरएमएल में भी डॉक्टर परिवार वालों को परेशान करते रहे, दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा. इसके बाद बच्चे के माता-पिता दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल लेकर के गए वहां पर भी आईसीयू में बेड नहीं मिला.
दिल्ली की सड़कों पर 6 घंटे तक माता-पिता बच्चे के इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर काटते रहे. लेकिन ढाई साल के मासूम को कहीं इलाज नहीं मिला. आखिर में जब एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो गया तो बच्चे ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.