scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

बिखरे शीशे, क्षतिग्रस्त कारें...देखें दिल्ली में धमाके के बाद की तस्वीरें

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका
  • 1/9

दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास धमाका हुआ है. ब्लास्ट में 4 से 5 कारों को नुकसान पहुंचा है. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है. (Photo: Arvind Ojha)

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका
  • 2/9

दरअसल, यह धमाका इजरायली दूतावास के पास हुआ है. पुलिस ने बताया कि विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ है. 4 से 5 कारों के शीशे टूट गए हैं. धमाका इजरायली दूतावास से 150 मीटर की दूरी पर हुआ है. दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका
  • 3/9

इजरायल का दूतावास डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है. एक अधिकारी ने कहा कि हमें शाम 5.45 बजे धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. दमकल विभाग ने भी बताया कि उन्हें इसी समय के आसपास धमाके की सूचना मिली है.

Advertisement
दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका
  • 4/9

मौके पर बड़ी संख्‍या में पुलिसबल पर मौजूद है और घेराबंदी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि सनसनी पैदा करने के लिए इस विस्‍फोट को अंजाम दिया गया. राहत की बात यह रही कि इससे न कोई घायल और न ही संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. 

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका
  • 5/9

दिल्ली पुलिस का मानना है ये लो इंटेंसिटी का ब्लास्ट है. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है. धमाके पर गृह मंत्रालय का बयान भी आ गया है. 

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका
  • 6/9

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि NIA की टीम मौके पर पहुंच रही है. वे जांच करेंगे कि धमाका कैसे हुआ. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचेगी. सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जाएंगे.

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका
  • 7/9

आज ही भारत और इजरायल अपने राजनयिक संबंधों के 29 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. भारत में इजरायल के दूतावास ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. इजरायली दूतावास के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि हम अपनी साझेदारी की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं.

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका
  • 8/9

फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. दिल्‍ली पुलिस के अतिरिक्‍त पीआरओ अनिल मित्‍तल ने बताया कि शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है किसी ने सनसनी फैलाने के लिए यह काम किया है.

 

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका
  • 9/9

यह ब्‍लॉस्‍ट ऐसे समय में हुआ जब इस इलाके से कुछ किलोमीटर दूर ही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी चल रही है जिसमें कई वीआईपी मौजूद हैं.  

बता दें कि इससे पहले फरवरी 2012 में हुए विस्‍फोट में इजरायली राजदूत की कार को नुकसान पहुंचा था. विस्‍फोट इतना तेज था कि कार के बगल से गुजर रही टैक्सी और पीछे आ रही कार के शीशे भी चकनाचूर हो गए. धमाके के तुरंत बाद कार में आग लग गई थी. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इजराइली राजनियक महिला और चालक को कार से निकालकर अस्‍पताल में भर्ती कराया था. इजरायल के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसके पीछे आतंकी संगठन हिजबुल्ला और ईरान का हाथ बताया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement