नई दिल्ली स्थित इजरायल के दूतावास के पास हुए धमाके में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन कई कारों को नुकसान पहुंचा है. इजरायल की ओर से इसे आतंकी हमला करार दिया गया तो भारत ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं जिस स्थान पर धमाका हुआ वहां की तस्वीरें सामने आई हैं. धमाके वाली जगह से बॉल बेयरिंग भी बरामद की गई हैं. (Photo: Arvind Ojha)
दरअसल, दिल्ली के जिंदल हाउस के पास सड़क किनारे बने डिवाइडर पर फ्लॉवर पॉट में विस्फोटक पाया गया. धमाके के बाद पुलिस की स्पेशल सेल की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची और उसकी ओर से धमाके की पुष्टि की गई. पुलिस का कहना है कि विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ. यह धमाका आज शुक्रवार शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ, जिसमें 4 से 5 कारों के शीशे टूट गए. धमाके के कारणों की जांच शुरू हो गई है और एनआईए की टीम भी मामले की जांच में जुटी है.
बम निरोधक दस्ता ने हादसे की जगह से सबूत जुटा लिए हैं. सैंपल एकत्र कर लिए गए हैं. NIA की टीम इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद अपनी टीम के साथ मौजूद है. NIA की टीम मौके का मुआयना कर रही है. NIA की फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ केंद्र सरकार की फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर मौजूद है.
एकत्र किए गए सबूत को जांच के लिए NSG के नेशनल बम डेटा सेंटर (NBDC) भेजा जाएगा. धमाके वाली जगह की घेराबंदी कर दी गई है. वहां से बॉल बेयरिंग भी बरामद की गई है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री से बात की है. एस जयशंकर ने कहा कि हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने दूतावास और इजरायली राजनयिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. विदेश मंत्री ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, इजरायल ने इसे आतंकी हमला करार दिया है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इजरायल के अपने समकक्ष से बात की है. पूरे घटनाक्रम को लेकर इजरायल को जानकारी दी गई है. इससे पहले दोनों देशों के विदेश मंत्री भी इस संबंध में बातचीत कर चुके हैं. इजरायल विदेश मंत्रालय की ओर से हादसे के बाद कहा गया कि नई दिल्ली स्थित दूतावास में उसके सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं.