देश की राजधानी दिल्ली में शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर आज सुबह से ही दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का बुलडोजर चल रहा है. ये कार्रवाई तब भी जारी रही जब सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश भी दे दिए. भारी पुलिस की तैनाती के बीच एमसीडी बुलडोजर के जरिए अवैध कब्जे को हटा रही है.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बुधवार और गुरुवार को दो दिन अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाने का फैसला किया था. बुधवार सुबह ही पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया. इस बीच अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाए जाने की खबर के बीच लोगों ने सुबह से ही अपना सामान उठाना शुरू कर दिया था.
क्या है पूरा मामला
हनुमान जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर एमसीडी का बुलडोजर चल रहा है. भारी पुलिस की तैनाती के बीच एमसीडी बुलडोजर के जरिए अवैध कब्जे को हटा रही है. एमसीडी ने बुधवार और गुरुवार को दो दिवसीय अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाने का फैसला किया है.
बुधवार सुबह ही पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया. इस बीच अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाए जाने की खबर के बीच लोगों ने सुबह से ही अपना सामान उठाना शुरू कर दिया. इसमें अधिकतर लोग कबाड़ का काम करने वाले हैं. अभियान के खौफ में लोग खुद ही सामान हटाने लगे, इस बीच पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए 7 जेसीबी मशीनें और एमसीडी का पर्याप्त स्टाफ भेजा गया. कहा गया कि अवैध निर्माण को हटाएंगे और कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई से पहले इलाके में फ्लैग मार्च किया. उत्तर-पश्चिम दिल्ली की डीसीपी ने हालात का जायजा लिया, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर तरफ चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. ऊंची बिल्डिगों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, जहांगीरपुरी में हर तरफ बुलडोजर चलने लगे. एमसीडी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की ये कार्रवाई दो दिन चलेगी. सड़क किनारे पड़े समान हटाए गए और एमसीडी के 9 बुलडोजर इस कार्रवाई में लग गए. एक एक कर लोगों के घरों और दुकानों को गिराना शुरु कर दिया गया. सड़क किनारे से खोखे और कबाड़ को साफ किया जाने लगा. छत पर बैठकर लोग इस अभियान को देख रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये रही कि अपने एक्शन के दौरान पुलिस को किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा.
इस बीच जहांगीरपुरी अतिक्रम हटाओ अभियान के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी अवैध निर्माण गिराए जाने के मामले में यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया, लेकिन तब तक मौके पर मौजूद नॉर्थ एमसीडी के कमीश्नर ने कहा कि उन तक आदेश नहीं पहुंचा.
सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी इलाके में एमसीडी के अवैध कब्जे हटाने के अभियान को रोकने का आदेश दिया. मगर इस दौरान कुछ बुलडोजर तब भी अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगे हुए थे. मस्जिद के पास का अवैध कब्जा बुलडोजर से हटाया जा रहा था. सुप्रीम कोर्ट के इलाके में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश बाद कल सुनवाई करने का फैसला किया.
जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण को गिराते गिराते बुलडोज़र जब मंदिर के पास अवैध कब्जे पर कार्रवाई करने पहुंचा तो स्थानीय लोग विरोध करने लगे. कुछ लोग कह रहे थे कि उनपर बुलडोजर चला दो लेकिन मंदिर को मत तोड़ो. सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद रहे. इससे पहले मस्जिद के पास अवैध निर्माण को तोड़ा गया था.
Image Credit: Chandradeep Kumar/ India Today