scorecardresearch
 
Advertisement
दिल्ली

दिल्ली: कुट्टू का आटा खाने से 400 लोगों की बिगड़ी तबीयत, उल्टी आई और बेहोश होने लगे लोग

कुट्टू का आटा खाने से 400 लोगों की बिगड़ी तबियत
  • 1/5

नवरात्र के पहले दिन दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में कुट्टू का आटा खाने के बाद करीब 400 लोग बीमार पढ़ गए. देर रात पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद इन सभी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि रात 11 बजे के बाद मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हुआ था. गनीमत यह रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई. सभी को समय रहते डॉक्टर्स की टीम ने खतरे से बाहर निकाल दिया. 

कुट्टू का आटा खाने से 400 लोगों की बिगड़ी तबियत
  • 2/5

दरअसल रात तकरीबन 11:00 बजे के आसपास दिल्ली के कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी में रहने वाले लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी. लोगों को घबराहट होने लगी और उल्टी आने लगी और वो बेहोश होने लगे. आनन-फानन में परिवार और आसपास के लोग इन लोगों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लेकर गए. जहां पर इनका इलाज किया गया. जब डॉक्टर ने इन लोगों से पूछा कि खाने में क्या खाया था तो पता चला कि कुट्टू का आटा खाया था. जिसके बाद से ही उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी घबराहट होने लगी. डॉक्‍टरों ने इसे फूड प्‍वाइजनिंग का केस बताया. 

कुट्टू का आटा खाने से 400 लोगों की बिगड़ी तबियत
  • 3/5

डॉक्टरों की मानें मिलावटी आटा खाने के बाद ज्‍यादातर लोगों को उल्‍टी, दस्‍त शुरू हो गए और पेट में भयंकर दर्द उठा. जिसके बाद सभी को अस्‍पताल ले जाया गया. बीमार हुए लोगों में से किसी की भी हालत ज्यादा गंभीर नहीं है.  

Advertisement
कुट्टू का आटा खाने से 400 लोगों की बिगड़ी तबियत
  • 4/5

हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है,  पुलिस का कहना है कि मामला सामने आने के बाद यह जांच की जाएगी. आखिरकार इन लोगों ने कूटू का आटा किस मिल से लिया है और उसका मालिक कौन है. फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. 

कुट्टू का आटा खाने से 400 लोगों की बिगड़ी तबियत
  • 5/5

बता दें,  कि ऐसा पहली बार नहीं है कि कुट्टू का आटा खाने से लोगों की तबीयत खराब हो गई है. इससे पहले  साल 2011 में दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से तकरीबन 200 लोग बीमार हो गए थे.  

Advertisement
Advertisement