मंगलवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन कर दिया गया. कमेटी का अध्यक्ष मंजीत सिंह को बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को हुआ.
कार्यकारिणी में तरविंदर सिंह मारवाह को जगह दी गई है. कमेटी का सीनियर वाइस प्रेजिडेंट रविंद्र सिंह खुराना, वाइस प्रेजिडेंट तनवंत सिंह, महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा व जॉइंट सेक्रेटरी हरमीत सिंह कालका को बनाया गया है.
मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह को अन्य सदस्यों ने बधाई दी.