दिल्ली सरकार द्वारा रामलीला मैदान में 500 आइसीयू बेड का अस्पताल शुरू किया गया है. केजरीवाल सरकार का दावा है कि पूरी रफ्तार में इस अस्पताल को सिर्फ 15 दिनों में तैयार किया गया है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आइसीयू बेड की बहुत ज्यादा कमी रही. इसे देखते हुए यह अस्पताल तैयार किया गया है.
Photo: @AAP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मैं हमारे डॉक्टर्स, इंजीनियरों और श्रमिकों को सलाम करता हूं, जिन्होंने युद्ध स्तर पर चौबीसों घंटे काम किया और रामलीला मैदान में एलएनजेपी अस्पताल से सामने मात्र 15 दिनों में 500 आईसीयू बेड का निर्माण किया है. उन्होंने यह भी बताया कि अगले कुछ दिनों में 500 आईसीयू बेड और शुरू हो जाएंगे.
Photo: @AAP
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पर इस अस्पताल का एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे और किन परिस्थितियों में इस अस्पताल का निर्माण किया गया है. यह भी दिखाया गया कि इस अस्पताल का निर्माण बहुत तेजी से किया गया है.
Photo: @AAP
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अरविंद केजरीवाल ने इस अस्पताल का दौरा भी किया है. दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि इसे 15 दिनों के भीतर तैयार किया है. बताया गया है कि जीटीबी अस्पताल के पास भी ऐसा ही 500 आइसीयू बेड का अस्पताल तैयार किया गया है.
Photo: @AAP
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली में बेड्स की कमी लगातार बढ़ती जा रही है. इन सबके बीच अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाकर बेड्स की व्यवस्था की जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले ही इस अस्पताल के बनाए जाने की घोषणा की थी और कहा था कि इसे जल्द से जल्द बनाया जाएगा.
Under the leadership of CM @ArvindKejriwal ji, non stop work was carried out to complete the largest ICU facility of Delhi in record time.
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) May 11, 2021
See how this is built from the scratch just in 2 weeks.
Attached with GTB hospital, this 500 ICU bedded centre will treat critical patients. pic.twitter.com/Q5tFeOJMB6