सीएम आवास पहुंचने के बाद केजरीवाल ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनकी कुशलक्षेम पूछी. इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने खुशी में पटाखे भी फोड़े. (फोटो- PTI)
जेल से घर आते वक्त केजरीवाल एक जगह पर रुके. वह गाड़ी की सनरूफ खोलकर बाहर आए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था कि मैं जल्दी आऊंगा, आ गया.' उन्होंने कहा, 'आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करता हूं.' (फोटो- PTI)
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आजतक से कहा कि अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आते ही अपना प्रचार अभियान शुरू कर देंगे. बीजेपी ने एक के बाद एक विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया. अरविंद केजरीवाल के खून का एक-एक कतरा भारत के लिए है. केजरीवाल इंडिया ब्लॉक के लिए प्रचार करेंगे. (फोटो- PTI)
केजरीवाल ने जेल से बाहर आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे का प्लान बताया. उन्होंने कहा, 'कल 11 बजे कनॉट प्लेस पर हनुमान मंदिर का दर्शन करेंगे और 1 बजे पार्टी ऑफिस पर प्रेस कान्फ्रेंस होगी.' (फोटो- PTI)
आम आदमी पार्टी की ओर से कल साउथ दिल्ली रोड शो निकाला जाएगा. इसमें केजरीवाल शामिल होंगे. पहले कहा जा रहा था कि भगवंत मान भी कल रोड शो करेंगे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि अब संभवतः एक संयुक्त रोड शो होगा. (फोटो- PTI)