scorecardresearch
 

उत्तराखंड में दिल्ली के 692 लोग अभी भी लापता

उत्तराखंड में दिल्ली के करीब 692 लोग अभी भी लापता है. ये जानकारी खुद सीएम शीला दीक्षित ने दी है. कुल 772 लोग लापता हुए थे जिनमें से 80 ही लौट पाए.

Advertisement
X

उत्तराखंड में दिल्ली के करीब 692 लोग अभी भी लापता है. ये जानकारी खुद सीएम शीला दीक्षित ने दी है. कुल 772 लोग लापता हुए थे जिनमें से 80 ही लौट पाए.

Advertisement

दिल्ली कैबिनेट ने फैसला किया है कि हर एमएलए अपने फंड से दस लाख रुपए देंगे. दिल्ली सरकार के कर्मचारी भी अपनी एक दिन की सैलरी पीडितों के लिए देंगे. सारे एमएलए एक महीने की सैलरी देंगे. दिल्ली सरकार एक हेल्पलाइन भी शुरू करेगी.

गम में डूबे कई परिवार
उतराखंड में हुई त्रासदी में दिल्लीवासियों ने भी अपनो को खोया है. जैसे जैसे लोगों के बारे में जानकारी मिलती जा रही है वैसे वैसे दिल्ली के कई इलाको से लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जो केदारनाथ की यात्रा पर थे. कुदरत के इस कहर में दिल्ली के हौजखास अशोक विहार और त्रीनगर में तीन परिवारों ने अपनो को हमेशा के लिए खो दिया. अगर कुछ बचा तो बस सिसकिया और आंसू

दिल्ली के हौजखास इलाके से 8 लोग केदारनाथ की यात्रा के लिए निकले थे. लेकिन अब तक वापस नही लौटे. परिवार टकटकी लगाए बिछड़ो का इंतजार कर रहा है.

Advertisement

हौजखास का ये कोई एक परिवार नहीं है जो अपनो को खो चुका है बल्कि अशोक विहार में भी एक परिवार ने अपने 8 लोगों को खो दिया. सत्यवती कालोनी के निवासी भगत बंसल के इस घर पर उनके रिश्तेदार और पड़ोसी रोज दरवाजे पर टकटकी लगाकर देखतें है. भगत के साथ उनकी पत्नी ममता बंसल भाई चन्द्र शेखर और गीता बंसल और बच्चे केदारनाथ धाम को निकले थे. किसी के पास कोई खबर नहीं. त्रीनगर का परिवार भी इसी तरह गम में डूबा हुआ है.

Advertisement
Advertisement