scorecardresearch
 

बीजेपी ने 25 रुपये में बेचा चुनावी प्याज

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्याज के बढ़ते दाम को भुनाने की कोशिश करते हुए प्रदेश भाजपा ने बाजार भाव 80 रुपये किलो होने के बजाय रविवार को इसे 25 रुपये प्रति किलो की दर बेचा और दाम स्थिर करने में विफल रहने को लेकर सरकार की आलोचना की.

Advertisement
X
विजय गोयल
विजय गोयल

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्याज के बढ़ते दाम को भुनाने की कोशिश करते हुए प्रदेश भाजपा ने बाजार भाव 80 रुपये किलो होने के बजाय रविवार को इसे 25 रुपये प्रति किलो की दर बेचा और दाम स्थिर करने में विफल रहने को लेकर सरकार की आलोचना की.

प्याज के दाम नियंत्रित करने में सरकार पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने सब्जियों के थोक बाजार को नियंत्रित करने और जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल रहने को लेकर खाद्य एवं नागारिक आपूर्ति मंत्री हारून युसूफ को तत्काल हटाने की मांग की.

गोयल ने कहा, ‘यह सरकार की विचित्र बात है कि वह हर मोर्चे पर, चाहे वह महंगाई हो, बिजली की दर में वृद्धि हो, जलापूर्ति ठप्प होने की बात हो, अनधिकृत कॉलोनियां एवं झुग्गी झोपड़ियों में विकास की बात हो या महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध का विषय हो, असहाय होने की बात कहने लगती है.’ मध्य दिल्ली के टाउन हॉल में 25 रुपये किलो की दर से प्याज की बिक्री शुरू करने के बाद वह बोल रहे थे.

दिल्ली सरकार शहर में 1000 स्थानों पर 50-55 रुपये प्रतिकिलो की दर पर प्याज बेच रही है.

उल्लेखनीय है कि 1998 में प्याज की बढ़ती कीमत ही तत्कालीन भाजपा सरकार को ले डूबी थी और भाजपा सरकार विधानसभा चुनाव हार गयी थी.

Advertisement
Advertisement