scorecardresearch
 

कोयला आयात से राजधानी में बढ़ेंगी बिजली की दरें: BJP

बीजेपी की दिल्ली इकाई ने कोयला आयात लागत उपभोक्ताओं पर डालने के केंद्र सरकार के फैसले की शनिवार को आलोचना करते हुए कहा कि इससे राजधानी में बिजली की दरों में 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी.

Advertisement
X
विजय गोयल
विजय गोयल

बीजेपी की दिल्ली इकाई ने कोयला आयात लागत उपभोक्ताओं पर डालने के केंद्र सरकार के फैसले की शनिवार को आलोचना करते हुए कहा कि इससे राजधानी में बिजली की दरों में 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा, ‘इस कदम से आम लोगों पर बढ़े बिजली शुल्क का भार पड़ेगा और बिजली की दरें कम से कम 10 से 15 प्रतिशत बढ़ेंगी.’

गोयल ने आरोप लगाया कि दिल्ली की कांग्रेस सरकार और केंद्र के कांग्रेसी नेता बिजली की दरें बढ़ाने के मामले में मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो दिल्ली सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय के इस कदम का विरोध क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला दरअसल कोयला घोटाले का परिणाम है.

Advertisement
Advertisement