युगांडा की महिलाओं से बदसलूकी के आरोप झेल रहे दिल्ली सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किल का सबब बनते जा रहे हैं. मंत्री के चौतरफा इस्तीफे की मांग के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की.
इस बैठक में क्या बात हुई, यह अभी सामने नहीं आया है. ताजा मेडिकल जांच में केजरीवाल को अस्थमा होने की पुष्टि हुई है. आराम की सख्त हिदायत के बावजूद वह उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे. माना जा रहा है कि केजरीवाल सरकार अब मामले को हल्के में नहीं ले रही.
कांग्रेस ने भी सोमनाथ भारती के हवाले से AAP पर हमले तेज कर दिए हैं. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने बताया कि वह गुरुवार को पार्टी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपराज्यपाल से मिलेंगे और कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे.
उपराज्यपाल के तेवर भी कड़े
कांग्रेस ही नहीं, उपराज्यपाल ने भी सख्त तेवरों के संकेत दिए हैं. उनके दफ्तर के सूत्रों ने बताया, 'हमने सोमनाथ भारती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. किसी राजनीतिक दल या संगठन को हमारे पास याचिका देने की जरूरत नहीं है. हम मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे.'
हाल ही में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए लवली ने कहा, 'सोमनाथ भारती को पीड़िता ने पहचान लिया है. अगर यही अपराध कोई आम आदमी करता तो इस वक्त वह हिरासत में होता.' लवली ने यह भी कहा कि वह दिल्ली सरकार से समर्थन वापस नहीं लेंगे क्योंकि वह उसे अपने वादे पूरे करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं.
समर्थन वापस नहीं लेगी कांग्रेस
कांग्रेस की केंद्रीय कमान भी अपनी दिल्ली इकाई के साथ खड़ी है. एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'हम लोकसभा चुनावों तक AAP की परफॉर्मेंस देखेंगे, लेकिन भारती मामले पर दबाव बनाए रखेंगे.'
गौरतलब है कि मालवीय नगर के पास खिड़की एक्सटेंशन में AAP कार्यकर्ताओं ने युगांडा की महिलाओं से कथित तौर पर बदसलूकी की. वेश्यावृत्ति और ड्रग तस्करी के आरोप में महिलाओं को देर तक रोक कर रखा गया और जबरन मेडिकल टेस्ट करवाए गए. बताया जा रहा है कि इन कार्यकर्ताओं की अगुवाई दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती कर रहे थे. इस दौरान दिल्ली पुलिस से उनकी कहासुनी भी हुई थी.
हम पर हमला करवाना चाहते थे सोमनाथ: पीड़िता
पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि उन्हें मारा-पीटा भी गया. उन्होंने सोमनाथ भारती को पहचानने का दावा किया है और मजिस्ट्रेट के सामने उनके खिलाफ बयान भी दिया है. महिला ने कहा, 'वह डरावनी रात थी. मुझे नहीं पता था कि वे लोग जो हमारे घर में घुस आए, धमकियां देने लगे और मारपीट करने लगे, उनकी अगुवाई एक मिनिस्टर कर रहा है. मैंने टीवी पर उसे दावा करते देखा कि खिड़की एक्सटेंशन में अफ्रीकी महिलाएं सेक्स रैकेट चला रही हैं. वह न सिर्फ भीड़ की अगुवाई कर रहा था बल्कि लोगों से हम पर हमले करने को भी कह रहा था. मैंने इस हमले में शामिल तीन और लोगों की पहचान की है.'