एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की आपराधिक वारदातों का हवाला देकर केंद्र से दिल्ली पुलिस को अपने अधीन करने की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने साफ कर दिया कि वो केजरीवाल के अधीन काम नहीं करना चाहते.
बस्सी का बयान
बस्सी ने शुक्रवार को कहा, 'अगर दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के अधीन आती है तो वह दिल्ली के इतिहास का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन होगा.'
केजरीवाल के विज्ञापन पर उठाए सवाल
बस्सी ने केजरीवाल सरकार के उस विज्ञापन को ‘गुमराह करने वाला’ बताया है जिसमें मुख्यमंत्री ने पुलिस के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाया है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि टीवी और रेडियो पर प्रसारित हो रहे इस विज्ञापन को जारी नहीं करना चाहिए था क्योंकि यह गलतफहमी पैदा कर रहा है.
पुलिस में कोई कमी नहीं: बस्सी
बस्सी ने कहा, ‘मैंने विज्ञापन देखा है. मैं यह बताना चाहूंगा कि दिल्ली पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है.’ उन्होंने कहा, जैसा विज्ञापन में आरोप लगाया जा रहा है पुलिस बल में कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि वह क्या सुधार चाहते हैं और उनकी कार्य योजना क्या है.
केजरीवाल का विज्ञापन
विज्ञापन में केजरीवाल शहर में हाल ही में हुए 19 वर्षीय युवती की नृशंस हत्या का जिक्र करते हैं और प्रधानमंत्री से दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाने या फिर पुलिस को प्रदेश सरकार को सौंपने की अपील करते हैं.