वर्ल्ड ट्रेड फेयर के मद्देनजर रविवार को दिल्ली के प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी. इस दिन यहां करीब 1.30 लाख लोगों की आमद दर्ज की गई, जिससे पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए.
दिल्ली मेट्रो में भीड़ का रिकॉर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि सामान्य दिनों में प्रगति मैदान स्टेशन पर हर रोज कुल प्रवेश और निकास 32 हजार के करीब होता है. उन्होंने कहा कि प्रगति मैदान स्टेशन ने पिछले साल 24 नवंबर को बने 1.27 लोगों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रविवार रात 8 बजे तक प्रगति मैदान स्टेशन पहुंचने वालों की संख्या 1.30 लाख हो गई.
(इनपुट: भाषा)