scorecardresearch
 

सिक्‍योरिटी कंपनी के मालिक के घर दिन दहाड़े लाखों की चोरी

दिल्ली के पालम साध नगर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सिक्‍योरिटी कंपनी के मालिक के घर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. वारदात उस वक्त हुई जब सिक्‍योरिटी कंपनी के मालिक जे.के. घोस के घर में कोई नहीं था.

Advertisement
X

दिल्ली के पालम साध नगर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सिक्‍योरिटी कंपनी के मालिक के घर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए. वारदात उस वक्त हुई जब सिक्‍योरिटी कंपनी के मालिक जे.के. घोस के घर में कोई नहीं था.

Advertisement

जे.के. घोष सुबह 10 बजे अपने ऑफिस चले गए थे. उनकी पत्‍नी स्कूल में टीचर है और वह भी सुबह ही बेटी के साथ स्कूल चली गई थी. चोरी की यह वारदात सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच हुई. इस वारदात का पता तब चला जब सिक्‍योरिटी कंपनी के मालिक जे.के. घोस की पत्‍नी विपाशा घोष दोपहर 2 बजे स्कूल से घर पहुंची.

विपाशा घोष दोपहर में जब बेटी के साथ घर पहुंची तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. घर में रखी अलमारी के दरवाजे टूटे हुए थे, साथ ही घर में रखा कैश और ज्‍वैलरी गायब थी. घरवालों के मुताबिक ज्‍वैलरी और कैश समेत लगभग 10 लाख के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया और फरार हो गए. खासतौर पर जे.के. घोस द्वारा जमा किए हुए पुराने सिक्के, जिसमें लगभग सन् 1835 से लेकर अभी तक के सिक्के थे और उनकी भी कीमत लाखों में थी. चोरी की इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई.

Advertisement

चोरी की इस वारदात से पुलिस भी हैरान है कि एक सिक्‍योरिटी कंपनी के मालिक के घर इतनी बड़ी चोरी को आखिर कैसे अंजाम दिया गया और वो भी दिनदहाड़े. जबकि बिल्डिंग के लगभग सभी फ्लोरों पर लोग रहते हैं और बिल्डिंग में चहल-पहल भी रहती है. फिलहाल चोरी की इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement