scorecardresearch
 

राजधानी में इस वर्ष डेंगू ने ली 10 लोगों की जान, मलेरिया से 17 मरे

मलेरिया से 17 मरेडेंगू के अलावा मलेरिया ने भी इस साल दिल्ली-एमसीआर में खासा कहर बरपाया है, जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मलेरिया से इस साल 17 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में से 6 दिल्ली के हैं तो वहीं यूपी के 5 और हरियाणा के 4 हैं, 2 मृतक अन्य राज्यों के हैं.

Advertisement
X
डेंगू ने ली 10 जान
डेंगू ने ली 10 जान

Advertisement

सोमवार को एमसीडी की ओर से जारी किए गए आंकड़ो में सामने आया है कि इस वर्ष राजधानी दिल्ली में डेंगू के कारण 10 लोगों की जान गई है. पिछले हफ्ते तक मृतकों का आंकड़ा 6 तक सीमित था.

इस साल डेंगू का मौसम दिल्ली से भले ही जा चुका है लेकिन उसका असर राजधानी पर अभी भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. एमसीडी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में डेंगू से 4 लोगों की मौत हुई है, इनमें से 3 मृतक दिल्ली के थे तो वहीं एक अन्य राज्य का था. एमसीडी के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 47 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद डेंगू प्रभावितों की कुल संख्या 4384 तक पहुंच गई है. सबसे ज़्यादा मामले साउथ दिल्ली में हैं जहां 536 डेंगू के मरीज़ अब तक सामने आ चुके हैं.

Advertisement

मलेरिया से 17 मरे

डेंगू के अलावा मलेरिया ने भी इस साल दिल्ली-एनसीआर में खासा कहर बरपाया है, जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मलेरिया से इस साल 17 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में से 6 दिल्ली के हैं तो वहीं यूपी के 5 और हरियाणा के 4 हैं, 2 मृतक अन्य राज्यों के हैं.

जबकि चिकनगुनिया के भी पिछले एक हफ्ते में 64 नए मामले सामने आए हैं, इस साल दिल्ली में चिकनगुनिया के 12,201 मामले रिपोर्ट किए गए जिनमें से 9,725 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement