scorecardresearch
 

आधी रात दिल्ली के क्लब की लिफ्ट में फंसे 10 युवक-युवतियां, शीशा तोड़कर किया गया रेस्क्यू

दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके साउथ एक्सटेंशन में शनिवार रात 10 लोग एक क्लब की लिफ्ट में फंस गए. घंटों तक फंसे रहने के बाद फायर टीम को इसकी सूचना दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने सभी लोगों को लिफ्ट और क्लब का शीशा तोड़कर बाहर निकाला.

Advertisement
X
फायर टीम द्वारा लिफ्ट में फंसे लोगों को सीसा तोड़कर बाहर निकाला गया
फायर टीम द्वारा लिफ्ट में फंसे लोगों को सीसा तोड़कर बाहर निकाला गया

दिल्ली के पॉश इलाके साउथ एक्सटेंशन की एक बिल्डिंग के क्लब में लिफ्ट खराब होने से 10 लोग घंटों तक उसमें फंसे रहे. काफी मशक्कत के बाद जब फंसे लोग नहीं निकल पाए और ना ही लिफ्ट खोलने की चाबी मिली तो तब फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और मदद मांगी गई.  सुबह 6:40 बजे के आसपास फायर ब्रिगेड की टीम ने शीशा तोड़कर सभी 10 लोगों को रेस्क्यू किया जिनमें 5 युवतियां शामिल और पांच युवक शामिल थे.

Advertisement

कोड क्लब की लिफ्ट में फंसे

फायर कंट्रोल रूम के अनुसार सुबह 6:00 बजे साउथ एक्सटेंशन के F - 31 स्थित कोड क्लब की लिफ्ट में 10 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. मौके पर फायर कंट्रोल रूम की टीम तुरंत पहुंची. टीम ने देखा कि फर्स्ट फ्लोर पर सभी लोग लिफ्ट में फंसे हुए हैं और उन्हें शीशा तोड़ कर ही बाहर निकाला जा सकता है.

फायर टीम ने किया रेस्क्यू

उसके बाद फायर टीम के बचाव दल की टीम ने बिना देर किए सीढ़ी वाला लेदर पहली मंजिल तक लगाया और फिर शीशा तोड़कर एक-एक करके सभी लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला. सभी घबराए हुए थे, खासकर जो युवतियां थी वह ज्यादा ही बदहवास हो गईं थी, निकलते ही यह लोग सभी वहां से अपने घर के लिए निकल गए.

Advertisement

पार्टी करने के बाद निकल रहे थे लोग

छानबीन में पता चला कि यहां पर यह क्लब देर शाम से देर रात तक चलता है. यह लोग पार्टी करने के बाद देर रात ही लिफ्ट में फंस गए थे. पहले इन्होंने लिफ्ट की चाबी मंगवाकर खोलने की कोशिश की लेकिन जिनके पास चाबी था, उसने फोन नहीं उठाया. जब लिफ्ट में फंसे होने के कारण उनकी हालत खराब होने लगी फिर इन्होंने कंट्रोल रूम को कॉल करके मदद मांगी. यह क्लब देर रात चलता है, इसका लाइसेंस है या नहीं इसकी जांच अब स्थानीय पुलिस करेगी.

 

Advertisement
Advertisement