दिल्ली में विटामिन डी के ओवरडोज के चलते एक 10 साल के लड़के की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़के की शारीरिक विकास में कमी को दूर करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से विटामिन डी लेने की सलाह दी गई थी.
लगातार ले रहा था ओवरडोज
लड़का पिछले 21 दिनों से लगातार 6 लाख इंटरनेशनल यूनिट (IU) विटामिन डी का डोज ले रहा था. डॉक्टरों के मुताबिक यह डोज तय मात्रा से 30 गुनी ज्यादा थी. लड़के की मौत पैंक्रिटिटिस से हुई जो कि शरीर में हाई कैल्शियम लेवल के चलते हुए इन्फेक्शन के चलते और भी बिगड़ गया था. यह केस बच्चों के डॉक्टर्स के लिए जारी इंडियन जॉर्नल के ताजा इशू में प्रकाशित हुआ है.
गौरतलब है कि बच्चों के लिए विटामिन डी की डोज 1000 IU है जो कि एक हफ्ते में अधिकतम 60,000 IU तक जा सकती है. आपको बता दें कि सूरज की रोशनी कम मिलने के चलते भारतीय शहरों में डॉक्टरों द्वारा लोगों को विटामिन डी की सलाह देने का चलन बढ़ा है. हालांकि इसके चलते मौत की घटनाएं बेहद दुर्लभ हैं. डॉक्टरों के मुताबिक इससे उल्टी या वजन कम होने जैसी समस्याएं आ सकती हैं.
डॉक्टर सुरनजीत चैटर्जी के मुताबिक, 'विटामिन डी का नुकसान उन्हीं मरीजों में देखने को मिलता है जो एक निश्चित अवधि के लिए सलाह मिलने के बावजूद दवा को आगे लेना जारी रखते हैं. इससे उन मरीजों को भी समस्या आती हैं जिन्हें बिना किसी टेस्ट के इस दवा की सलाह दे दी जाती है.'