देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से रेप की घटनाएं सामने आने लगी हैं. दक्षिण दिल्ली में बुधवार रात एक 10 साल की लड़की से उसके पड़ोसी ने कथित रूप से रेप किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल जांच में लड़की से रेप की पुष्टि हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर बेरी के आयानगर में लड़की अपने परिवार के साथ एक मकान में किराए पर रहती थी. उसी मकान में आरोपी वेदप्रकाश भी किराए पर रहता था. बताया जाता है कि रात में लड़की को छत पर सोते हुए छोड़ उसके माता-पिता किसी काम से नीचे कमरे में चले गए, तभी वेदप्रकाश वहां पहुंचा और उसने कथित रूप से उसके साथ रेप किया.
आरोपी ने लड़की को किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी और वहां से फरार हो गया. दूसरी ओर, लड़की के माता-पिता जब छत पर वापस आए तब लड़की की हालत देखकर घबरा गए. पूछे जाने पर लड़की ने भी आपबीती बताई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल से लड़की को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई है.