जैन संत तरुण सागर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. चौतरफा विरोध झेल रही आम आदमी पार्टी को अब महिलाओं का अहिंसक विरोध भी झेलना पड़ेगा. चांदनी चौक के ऐतिहासिक लाल मंदिर में मंगलवाल को जैन समाज की 108 महिलाएं उपवास पर बैठेंगीं.
बीजेपी पार्षद करेंगी उपवास की अगुवाई
इन महिलाओं का विरोध आप नेता और म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी की टिप्पणी के विरोध में है, जो उन्होंने हरियाणा विधानसभा में तरुण सागर के प्रवचनों को लेकर की थी. जैन समाज में इस टिप्पणी को लेकर गुस्सा है और मंदिर में आने वाली महिलाओं ने आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ये उपवास का फैसला किया है. चांदनी चौक से बीजेपी की पार्षद सुरेखा गुप्ता इस उपवास की अगुआई करेंगी.
'AAP के नेताओं की मानसिकता उजागर'
सुरेखा गुप्ता के मुताबिक तरुण सागर जैन समाज के न सिर्फ सम्मानित संत हैं, बल्कि सतत साधना और धर्म चिंतन से उन्होंने समाज में एक चेतना जागृत की है. तरुण सागर के वचनों को सुनने के लिए सिर्फ जैन समाज ही नहीं बल्कि दूसरे समुदायों के लोग भी जुटते हैं. ऐसे में विशाल डडलानी की टिप्पणी न सिर्फ उनका अपमान है, बल्कि ये आम आदमी पार्टी के नेताओं की मानसिकता को भी उजागर करने वाला कृत्य है.
डडलानी पर कार्रवाई की मांग
मंगलवाल को सुबह साढ़े आठ बजे जैन समाज की महिलाएं ऐतिहासिक लाल मंदिर जी में इकट्ठा होंगी. महिलाओं का ये विरोध अहिंसक और मौन वाला होगा, सामूहिक उपवास के साथ ही महिलाएं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग करेंगी कि वो न सिर्फ पार्टी स्तर पर विशाल डडलानी पर कार्रवाई करें, बल्कि उनके खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज कराएं और डडलानी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराएं.