scorecardresearch
 

ट्रकों में भरकर जानवरों की तस्करी का आरोप

पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव में स्थानीय लोगों ने जानवर ले जा रहे पांच ट्रकों को रोका और कथित रूप वाहन के चालकों और कंडक्टरों की पिटाई कर दी इस घटना में लगभग 12 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
एक ड्राइवर ने पुलिस को किया फोन
एक ड्राइवर ने पुलिस को किया फोन

पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव में स्थानीय लोगों ने जानवर ले जा रहे पांच ट्रकों को रोका और कथित रूप वाहन के चालकों और कंडक्टरों की पिटाई कर दी इस घटना में लगभग 12 लोग घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हुई. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार एक्सटेंशन के नजदीक स्थित चिल्ला गांव के स्थानीय लोगों ने चार बड़े ट्रकों और एक छोटे ट्रक को रोक लिया और चालक एवं कंडक्टरों को वाहन से उतरने को कहा.

लोगों ने वाहनों की तलाशी ली तो उनमें जानवर मिले . इसके बाद उन्होंने कथित रूप से चालकों और कंडक्टरों की पिटाई कर दी. एक चालक भीड़ को चकमा देने में सफल रहा और पीसीआर को फोन कर दिया.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement