पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव में स्थानीय लोगों ने जानवर ले जा रहे पांच ट्रकों को रोका और कथित रूप वाहन के चालकों और कंडक्टरों की पिटाई कर दी इस घटना में लगभग 12 लोग घायल हो गए.
पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हुई. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार एक्सटेंशन के नजदीक स्थित चिल्ला गांव के स्थानीय लोगों ने चार बड़े ट्रकों और एक छोटे ट्रक को रोक लिया और चालक एवं कंडक्टरों को वाहन से उतरने को कहा.
लोगों ने वाहनों की तलाशी ली तो उनमें जानवर मिले . इसके बाद उन्होंने कथित रूप से चालकों और कंडक्टरों की पिटाई कर दी. एक चालक भीड़ को चकमा देने में सफल रहा और पीसीआर को फोन कर दिया.
- इनपुट भाषा