उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में देर शाम एक मासूम छात्र की नाले में डूबने से मौत हो गई. 12 साल का मोनू अपने दोस्तों के साथ नाले के पास खेल रहा था अचानक मोनू नाले में जा गिरा.
घटना की सूचना पुलिस और फायर को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और गोताखोर की टीम ने दो घंटे के बचाव कार्य के बाद छात्र के शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
घनी आबादी के बीच से गुजरने वाला ये नाला गोकलपुरी समेत कई कालोनियों से गुजरता है. घटना के समय नाले में सफाई का काम चल रहा था. जगह-जगह से नाले की दीवार टूटी पड़ी है. कभी भी कोई हादसा हो सकता है.
दरअसल 12 साल का मोनू सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता था और शुक्रवार की शाम वो अपने दोस्तों के साथ सफाई करने वाली मशीन के पास खेल रहा था. तभी अचानक मोनू का पैर फिसला और वो नाले में जा गिरा. हालांकि खुद देर तक मोनू काफी छटपटाया, लेकिन थोड़ी ही देर में मोनू पानी की गहराई में समा गया. पास ही में खेल रहे साथियों ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी. मौके पर पहुंची फायर की टीम और गोताखोर टीम ने दो घंटे तक मोनू को खोजने की कोशिश की.
फिलहाल पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर जीरो एफआईआर का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है.