दिल्ली पुलिस ने 17 जून को दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने का मेल करने वाले शख्स का पता लगा लिया है. पुलिस ने इस मामले में 9वीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग से पूछताछ की. बच्चे ने पुलिस को बताया कि उस ये मेल सिर्फ मजाक के तौर पर किया था.
पुलिस ने जाकारी देते हुए बताया कि 17 जून को दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी भार मिल करने वाले शख्स के बारे में पता चल गया है. यह मेल के 9वीं कक्षा में पढ़े वाले 13 वर्षीय बच्चे ने किया था.
बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसे ये मेल सिर्फ एक मजाक के तौर पर किया था. पुलिस ने यह भी बताया कि नाबालिग ने फ्लाइट में बम होने की धमकी देने के लिए एक नई मेल आईडी बनाई थी और मेल करने के बात उस आईडी को डिलिट कर दिया, ताकि पुलिस उसके पास तक न पहुंच सके.
मजाक के लिए किया ईमेल
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जिसे मेल आईडी से यह मेल किया गया था, वह ईमेल आईडी मेल भेजने का कुछ देर पहले ही बनाई गई थी और मेल भेजने के बाद उसे आईडी को डिलीट कर दिया गया. टेक्निकल एविडेंस के आधार पर पुलिस की टीम जब पिथौरागढ़ पहुंची तो पता चला कि उस ईमेल को नौंवी क्लास में पढ़ने वाले एक 13 साल के छात्र ने सिर्फ मजे के लिए भेजा था.
मेल करने के बाद डिलिट की ईमेल आईडी
जब पुलिस की टीम ने बच्चों से पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर एक खबर पड़ी थी, जिसमें लिखा था कि एक बच्चे ने बम की झूठी जानकारी मेल की थी. इसके बाद उसने भी मजाक, थ्रिल के लिए यह मेल किया और उसने इसके लिए एक नई मेल आईडी बनाई और फिर उसे मेल आईडी को डिलीट कर दिया ताकि पुलिस उसे तक न पहुंच सके. पुलिस की टीम ने बच्चे से पूछताछ की और पूछताछ के बाद उसे माता-पिता को सुपुर्द कर दिया.