scorecardresearch
 

दिल्‍ली में 13 साल की लड़की को अगवा कर रेप

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मशार हुई. दिल्ली पुलिस का ढीला रवैया फिर सामने आया. सोमवार देर रात नरेला इलाके में एक 13 साल की बच्ची घर के सामने बने बाथरूम में गई पर घर के अंदर नहीं आई और घर का गेट बाहर की तरफ से बंद मिला. रात 12 बजे ही पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस खानापूर्ती कर चली गई.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मशार हुई. दिल्ली पुलिस का ढीला रवैया फिर सामने आया. सोमवार देर रात नरेला इलाके में एक 13 साल की बच्ची घर के सामने बने बाथरूम में गई पर घर के अंदर नहीं आई और घर का गेट बाहर की तरफ से बंद मिला. रात 12 बजे ही पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस खानापूर्ती कर चली गई.

Advertisement

मंगलवार को दिन के वक्त परिजन व आसपास के लोग बच्ची की तलाश खुद करने लगे. तभी पड़ोसियों को बच्ची दिन में करीब 12 बजे पड़ोस के एक मकान में बंद मिली और जो लड़का कमरे में रहता था वो फरार मिला. परिजनों ने अपनी बेटी के हवाले से बताया कि उनकी बेटी को दो लड़के चाकू की नोंक पर यहां लाए और यहां उसको बांधकर गलत काम किया. लोगों द्वारा खुद तलाश करने के काफी देर बाद तक भी पुलिस नहीं आई. इसी से गुस्साए लोगो ने मंगलवार शाम नरेला थाने पर हंगामा कर रोड भी जाम किया.

आरोपी युवक कृष्णा व उसका एक साथी है जिनकी उम्र करीब 23 साल है. आरोपी बैग बनाने का काम करते हैं और किराए पर रहते हैं. लड़की को पहले नरेला के सत्‍यवादी राजा हरीशचन्द्र और बाद में रोहिणी के अम्बेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया. लड़की का इलाज जारी है क्योंकि लड़की वैसे भी लम्बे वक्त से बीमार थी. आरोपी अभी फरार हैं.

Advertisement
Advertisement