अपनी 13 साल की स्टूडेंट को पॉर्न फिल्म दिखाकर रेप करने वाले ट्यूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला का खुलासा तब हुआ, जब ट्यूटर की हरकतों से परेशान आकर लड़की ने खुदकुशी की कोशिश की.
घटना पश्चिमी दिल्ली के मंडावली इलाके की है. गुरुवार को पीड़ित लड़की के फोन पर उसकी मां की नजर पड़ी तो वह सन्न रह गईं. उन्होंने देखा कि ट्यूटर ने उनकी बेटी को कई सारी पॉर्न क्लिप्स भेजी हुई हैं.
जब लड़की से उसके माता-पिता ने इस बारे में पूछा, तो उसने बताया कि ट्यूटर उसे लंबे समय से पॉर्न क्लिप दिखा रहा है. लड़की ने बताया कि वह इंटरनेट के जरिये भी ऐसी क्लिप्स भेज रहा था. यही नहीं, वह लड़की का यौन उत्पीड़न भी कर रहा था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि माता-पिता को यह सब बताने के बाद लड़की बहुत डर गई थी. घबराकर उसने एंटीसेप्टिक की बोतल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जल्द ही उसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की का मेडिकल परीक्षण कराने पर रेप की पुष्टि हुई है. पुलिस के मुताबिक ट्यूटर अक्सर लड़की के घर आकर पढ़ाया करता था, लेकिन कभी-कभार वह उसे अपने घर ही बुला लेता था. वहां वह उसका शोषण करता और उसे अपने कंप्यूटर पर पॉर्न दिखाता. वह उसे धमकाता था कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.
पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी ट्यूटर को गिरफ्तार कर लिया है.