दिल्ली और बाकी देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखने को मिल रहे हैं. रविवार के दिन स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 145 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण दो लोगों की मौत भी हुई, जिससे दिल्ली में मौत का आंकड़ा 10 हजार 900 पहुंच चुका है. शनिवार को भी दिल्ली में कोरोना के 152 मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी.
दिल्ली और मुंबई में बढ़ते मामलों को देखकर सरकारें एक बार फिर सक्रिय होती नजर आ रही हैं. महाराष्ट्र में कई जिलों में रविवार के दिन लॉकडाउन लगा हुआ है जैसे कि यवतमाल, अमरावती आदि. कई जिले नाईट कर्फ्यू पर भी विचार कर रहे हैं, जबकि यवतमाल जैसे जिलों में 28 फरवरी तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. मुंबई में ही बीएमसी ने अब तक 1300 से अधिक बिल्डिंग को सीज कर दिया है.
आपको बता दें कि बीते दिनों BMC ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी करते हुए कहा था कि जिस भी बिल्डिंग में पांच से अधिक कोरोना मामले पाए जाएंगे उन्हें सीज कर दिया जाएगा. महाराष्ट्र में ही 20 फरवरी के दिन कोरोना के 6,281 नए मामले सामने आए थे, और 40 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दी थी.
अगर पूरे देश की बात करें तो पूरे देश में भी कोरोना के एक्टिव मामले बढ़ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते को ही देखें तो देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का ग्राफ बढ़ा ही है. फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामले 1 लाख 45 हजार के पार पहुंच गए हैं, जबकि 16 फरवरी के दिन देश में कोरोना के एक्टिव मामले करीब 1 लाख 36 हजार थे. तमिलनाडु, कर्नाटक ,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में ही कोरोना के मामलों में काफी वृद्धि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन राज्यों से 86.69% फीसदी नए कोरोना मामले सामने आए हैं.