दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल सरकार ने कार्रवाई का मन बना लिया है. इसके पहले कदम के तौर पर आम आदमी पार्टी के 15 विधायक बुधवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करने पहुंचे.
उपराज्यपाल की सहमति के बाद होगी कार्रवाई
उपराज्यपाल जंग से मुलाकात कर आप विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग करने वाले थे. विधायकों ने कहा कि उपराज्यपाल की सिफारिशों के बाद ही दिल्ली सरकार इस मामले में कदम आगे बढ़ा सकती है.
AAP विधायकों से नहीं मिले जंग
आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि हम 12 विधायक उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने के लिए काफी कोशिश करते रहे. वहीं जंग ने उनसे मिलने के बजाय लंच पर चले जाना पसंद किया.
12 AAP MLAs tried to meet LG Najeeb Jung today, but he preferred going for lunch than meeting us- Somnath Bharti pic.twitter.com/FVdwi5mboj
— ANI (@ANI_news) June 22, 2016
केजरीवाल ने किया शीला पर कार्रवाई का वादा
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने सरकार बनने की सूरत में दीक्षित पर कड़ी कार्रवाई करने के वादे भी किए थे.