राजधानी दिल्ली में एकबार फिर रिश्ते तार-तार हुए हैं. साउथ दिल्ली के मालवीय नगर में एक 15 साल की लड़की ने चाचा पर बलात्कार का घिनौना आरोप लगाया है. लड़की के मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी चाचा अभी फरार है.
दरअसल लड़की का परिवार और आरोपी एक ही मकान में रहते हैं. लड़की के मुताबिक कुछ दिन पहले आरोपी ने काम के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाया और फिर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.साथ ही लड़की को धमकी दी कि यदि उसने किसी के सामने अपना मुंह खोला तो वो उसके भाई को जान से मरवा देगा.
वारदात के बाद धमकी से डरी-सहमी लड़की ने किसी को भी इस घटना के बारे में नहीं बताया, लेकिन जब उसकी तबियत बिगड़ी तब उसने अपने परिजनों को सारी बात बताई. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश में जुट गई है.