राजधानी दिल्ली में 15 वर्षीय एक किशोरी की स्वाइन फ्लू संक्रमण से मंगलवार को मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में एच1एन1 वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.
पटेलनगर की रहने वाली लड़की को सर गंगाराम अस्पताल में गत तीन फरवरी को भर्ती कराया गया था. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि लड़की को बहुत ही गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई अंगों के काम करना बंद करने की वजह से उसकी मौत हो गई.
गंगाराम अस्पताल उन 23 निर्दिष्ट अस्पतालों में से एक है जिसकी पहचान दिल्ली सरकार ने स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए की है. इस बीच मंगलवार को स्वाइन फ्लू के 30 नये मामलों की पहचान की गई.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ए के वालिया ने स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर एक उच्च स्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अपने विभाग को स्थिति की लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जनवरी से अभी तक स्वाइन फ्लू के कुल 154 मामले सामने आये हैं और चार मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने आशा जतायी कि तापमान बढ़ने और आद्रता कम होने से मामलों में कमी आएगी.