scorecardresearch
 

दिल्ली में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 15,000 डॉक्टर, CM केजरीवाल ने बताया जायज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हड़ताली डॉक्टरों का समर्थन किया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर डॉक्टरों की मांग को जायज बताया है और स्वास्थ्य विभाग से जल्दी कार्रवाई करने को कहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हड़ताली डॉक्टरों का समर्थन किया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर डॉक्टरों की मांग को जायज बताया है और स्वास्थ्य विभाग से जल्दी कार्रवाई करने को कहा है.

Advertisement

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह सरकार लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है. और यह तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक कि डॉक्टरों का सहयोग ना हो.

दूसरी ओर हड़ताल पर चल रहे डॉक्टर सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी के 15,000 डॉक्टर सोमवार से अनिश्चि‍तकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल के पीछे अस्पतालों में दवा नहीं होने और जरूरी सुविधाओं के अभाव को कारण बताया है. डॉक्टरों का कहना है कि सुविधाएं नहीं होने के साथ ही उन्हें समय से वेतन का भुगतान भी नहीं किया जाता है.

डॉक्टरों ने सरकार पर जरूरी मांगों और अस्पताल की जरूरतों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. हड़तालियों में सफदरजंग अस्पताल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े अस्पतालों के भी डॉक्टर शामिल हैं.

Advertisement

मरीजों की लंबी कतार
अस्पालों में रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल का असर पश्चमी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल डीडीयू में भी दिखा, जहां ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार नजर आई. मरीजों का कहना है अस्पताल में हड़ताल के कारण कोई सही जानकारी देने वाला भी नहीं है.

Advertisement
Advertisement