दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त से ठीक पहले 2 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अलग-अलग पहचान के 11 बांग्लादेशी पासपोर्ट और 10 फर्जी रबर स्टांप भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान 28 साल के मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन शेख के रूप में हुई है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, द्वारका जिले में 15 अगस्त से ठीक पहले चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान दुकानदारों को भी मार्केट में कुछ भी संदिग्ध लगने पर पुलिस को जानकारी देने के लिए आगाह किया गया था. साथ ही जिले में किरायेदारों का वेरिफिकेशन अभियान भी चलाया जा रहा था.
इसी अभियान के तहत ASI हरिओम और कांस्टेबल महेश एक खुफिया जानकारी के तहत पालम एक्सटेंशन स्थित रामफल चौक पहुंचे जहां एक घर से मोहम्मद मुस्तफा और हुसैन शेख को पकड़ा. दोनों के कमरे की तलाशी लेने पर वहां से 11 बांग्लादेशी पासपोर्ट जिन पर फोटो तो इनकी लगी थी, लेकिन नाम और पते (सभी बांग्लादेश के) अलग-अलग थे. साथ ही बांग्लादेश के अलग-अलग मंत्रालय और सरकारी दफ्तरों के स्टांप भी बरामद किए गए थे.
बांग्लादेशी नागरिकों का एजेंट बताया
पुलिस की पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये दोनों बांग्लादेश से भारत में इलाज करवाने आ रहे बांग्लादेशी नागरिकों के लिए एजेंट के रूप में काम करते थे, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट और स्टांप की बरामदगी शक पैदा करती है. लिहाजा दोनों से पूछताछ की जा रही है.
कई राज्यों में हमले का अलर्ट
बता दें कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस दौरान खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली समेत कई राज्यों को आतंकी हमलों का अलर्ट जारी किया है. इसी को देखते हुए सभी राज्यों में पुलिस अपने सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता बनाने में जुटी हुई है. इसी को लेकर दिल्ली में भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है.