दिल्ली मेट्रो ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में साल 2012-13 में यात्रियों की संख्या में तकरीबन 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.
डीएमआरसी के 19 वें स्थापना दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए इसके प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा कि यात्रियों की संख्या में वृद्धि के अतिरिक्त उस अवधि के दौरान संगठन की कुल आमदनी में भी 15.77 फीसदी की वृद्धि हुई है.