दिल्ली में ऑड-इवन के दौरान टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों पर मनमाना किराया वसूलने को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है. मंगलवार को दिल्ली में 18 ओला और उबर कैब को ज्यादा किराया वसूलने के चक्कर में दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने जब्त किया.
मनमाना किराया वसूलने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी के बाद उबर ने सोमवार को ही ट्वीट कर बढ़े हुए किराए दर को वापस लेने की घोषणा की थी. लेकिन वे अभी भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
18 cabs of Ola and Uber impounded by Delhi Transport Department for charging more than prescribed limit.
— ANI (@ANI_news) April 19, 2016
ऑड-इवन में पांच गुना तक वसूला गया किराया
दिल्ली में ऑड-इवन स्कीम के चौथे दिन यात्रियों को दोनों एप पर टैक्सी बुक करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि इस पर आम किराए से पांच गुना ज्यादा किराया वसूला जा रहा था. इसे लेकर कई यात्रियों ने दोनों कंपनियों की इस नीति के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. इसके अलावा चेंज डॉट ओआरजी पर किराए में वृद्धि के खिलाफ मुहिम भी चलाई गई थी. यह कार्यकर्ता समूहों के लिए एक वेबसाइट है.