पिछले पांच दिन में डेंगू के 1800 से अधिक नए मामले सामने आने से इस साल इस मच्छर जनित बीमारी के मामलों की संख्या 9438 पहुंच गई है.
नगर निकाय की एक रिपोर्ट के अनुसार निकाय प्रशासन ने डेंगू से मरने वालों की संख्या 30 बताई है. हालांकि अनौपचारिक तौर पर इसकी संख्या करीब 40 है. नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले पांच दिन में कम से कम 1832 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले छह साल में डेंगू का सबसे भयावह प्रकोप है. उत्तरी दिल्ली में 2164 मामले, दक्षिणी दिल्ली में 2264, पूर्वी दिल्ली में 1228 मामले सामने आ चुके हैं. पांच अक्टूबर तक डेंगू के 7606 मामले सामने आए और मरने वालों की अधिकृत संख्या 25 थी. यह आंकड़े 2010 की तुलना में अधिक हैं. क्योंकि 2010 में डेंगू के 6200 से अधिक मामले सामने आये थे और आठ व्यक्तियों की मौत हुई थी.