साल 1947 के बंटवारे के बाद कई परिवार अपनों से बिछड़ गए थे, पर इंटरनेट के युग में सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए 74 साल पहले बिछड़े दो भाई आज एक बार फिर मिल गए. दरअसल सिक्का खान भी अपने भाई से बंटवारे के समय बिछड़ गए थे. अपने भाई से मिलने के लिए उन्हें पाकिस्तान जाने का वीजा (VISA) मिला तो वे भारत से रवाना होने से पहले बेहद खुश नजर आए.
1947 के बंटवारे के बाद अपने परिवार से बिछड़े सिक्का खान हबीब आज अटारी के रास्ते अपने भाई मोहम्मद संदीक को मिलने पाकिस्तान पहुंचे. बंटवारे के बाद सिक्का खान अपनी मां के साथ भारत में रह गए थे. वहीं उनके पिता और बहन पाकिस्तान जा बसे थे. इसके बाद 74 सालों से वह अपने परिवार से आज तक नहीं मिले.
करतारपुर साहिब के कॉरिडोर में पहले मिले थे दोनों भाई
बता दें कि करतारपुर साहिब के कॉरिडोर में दोनों भाई एक बार पहले भी मिल चुके हैं. उससे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से वह एक दूसरे के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करते थे. इसके बाद इनका मिलना संभव हुआ. पहली बार यह दोनों भाई करतारपुर साहिब के कॉरिडोर में मिले. अब भारत में रह रहे सिक्का खान को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा मिला है.
रवाना होने से पहले काफी खुश नजर आए सिक्का खान
वर्षों बाद आज दोनों भाइयों का वहां मिलाप हुआ. भारत से रवाना होने से पहले सिक्का खान काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि वह अपने भाई और उसके बच्चों के लिए यहां से कुछ भारतीय सौगात भी लेकर जा रहे हैं. वहीं इस मौके पर वह वीजा देने के लिए दोनों सरकारों का शुक्रगुजार भी करते नजर आ रहे थे.