scorecardresearch
 

Delhi: ठंड से बचने को जलाई अंगीठी, एक ही परिवार के 5 लोगों का घुटा दम, 2 की मौत

दिल्ली में एक परिवार ठंड से बचने के लिए अपने कमरे में अंगीठी जलकर सो गया था, जिससे परिवार के सदस्यों का दम घुट गया. इससे 2 वर्षीय मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
एक ही परिवार के 5 लोगों का घुटा दम, 2 की मौत. (प्रतीकात्मक फोटो)
एक ही परिवार के 5 लोगों का घुटा दम, 2 की मौत. (प्रतीकात्मक फोटो)

साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके ठंड से बचने के लिए एक परिवार अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों का दम घुट गया. साथ ही दम घुटने से 2 वर्षीय बच्चे सहित एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले की जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है.

Advertisement

पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को करीब साढ़े छह बजे सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली कि 23 वर्षीय अंजलि उर्फ दिलीप पत्नी दिनेश और उनका 2 वर्षीय बेटा को मृत समझ कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

5 लोगों का घुटा दम: पुलिस

शुरुआती जांच में पता चला कि 27 जनवरी को दिनेश का परिवार अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे, जिस रूम में वह सो रहे थे. उसमें दरवाजे के अलावा कोई भी वेंटिलेशन के लिए खिड़की नहीं थी. सुबह जब परिवार के लोगों की रूम में सांस फूलती मिली तो उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और बाकी 3 लोगों का इलाज चल रहा है.

किराए के मकान में रहता है परिवार

पूछताछ करने पर पता चला कि दिनेश अपने परिवार को साथ पिछले 2 साल से दिल्ली में किराए का मकान लेकर रह रहा था. वह असोला के एक फार्म हाउस में माली का काम करता था, जबकि अंजलि एक हाउस वाइफ है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह का पता नहीं चला है. अब इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement