देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने दो युवकों को बंदूक के बल पर लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 20 साल के हैदर अली और मोहम्मद अनस के रूप में हुई है. पुलिस ने लूटे गए सामानों को बरामद कर लिया है, जिसमें नकदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और वारदात में इस्तेमाल की गई देशी पिस्तौल शामिल है.
बस स्टैंड पर दिया वारदात को अंजाम
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, यह घटना 2 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे हुई थी. पीड़ित, वसंत कुंज के नंगल देवत का रहने वाला है और अपने चाचा से मिलने के लिए छतरपुर जा रहा था. जब वह अंधेरिया मोड़ बस स्टैंड के पास पहुंचा, तो दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और बंदूक दिखाकर उसका पर्स छीन लिया. पर्स में 12,200 रुपये नकद, एक एटीएम कार्ड और आधार कार्ड था. पीड़ित ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू की गई.
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी
घटना की जांच के लिए पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की तस्वीरें जारी कीं. फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पहचान कर मेहरौली के एक पिकनिक हट से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि दोनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं. इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.