पुरानी दिल्ली के चुड़ीवाला इलाके की संकरी गली में दो मंजिला एक इमारत रविवार को ढह गई. उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
उन्होंने बताया, ‘दो मंजिला इमारत पुरानी थी और चुड़ीवाला इलाके के गली कश्मीरान में स्थित थी. इमारत के एक कमरे में सिर्फ एक महिला रह रही थी, वह सुरक्षित है.’ अधिकारी ने बताया, ‘चूंकि गली संकरी है इसलिए हमारे कर्मचारी हाथों से मलबा हटाने में लगे हुए हैं.’
उन्होंने बताया, ‘अभी खबरें आ रही हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि इमारत के मलबे में कोई राहगीर दबा है या नहीं. यह अवैध निर्माण का मामला मालूम नहीं होता है. लेकिन इमारत बहुत पुरानी थी.’ यह इलाका एनडीएमसी के ‘सिटी जोन’ में आता है.
- इनपुट भाषा से