scorecardresearch
 

दिल्ली में AAP सरकार करेगी 2 साल के अपने काम का बखान

आम आदमी पार्टी को दिल्ली में सत्ता संभाले हुए 2 साल पूरे होने जा रहे हैं. राज्य की 70 सदस्यीय विधानसभा में 67 सीट पाने वाली केजरीवाल सरकार ने 70 वादों का ऐलान किया था. 'आजतक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, फ़िलहाल सरकार अपने 2 साल के कामकाज का ब्योरा देने की तैयारी कर रही है, जिसे वह जनता के सामने पेश करेगी.

Advertisement
X
सीएम केजरीवाल ने सभी मंत्रियों से मांगा दो साल का रिपोर्ट कार्ड
सीएम केजरीवाल ने सभी मंत्रियों से मांगा दो साल का रिपोर्ट कार्ड

Advertisement

आम आदमी पार्टी को दिल्ली में सत्ता संभाले हुए 2 साल पूरे होने जा रहे हैं. राज्य की 70 सदस्यीय विधानसभा में 67 सीट पाने वाली केजरीवाल सरकार ने 70 वादों का ऐलान किया था. 'आजतक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, फ़िलहाल सरकार अपने 2 साल के कामकाज का ब्योरा देने की तैयारी कर रही है, जिसे वह जनता के सामने पेश करेगी.

केजरीवाल सरकार गिनाएगी दो साल की अपनी उपलब्धियां
दिल्ली सरकार ने अपने तमाम मंत्रियों को पिछले 2 साल के दौरान किए काम पर एक डिटेल रिपोर्टकार्ड बनाने के लिए कहा है. तमाम मंत्री 14 फ़रवरी से पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड रखेंगे. इस बीच कई ऐसे मंत्री हैं, जो अपने विभागों की उपलब्धियों को मीडिया के सामने भी रखेंगे. सूत्रों के मुताबिक, 2 साल पूरे होने पर 14 फरवरी के दिन दिल्ली सचिवालय में मनीष सिसोदिया एक डिटेल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां बाकायदा प्रोजेक्टर के ज़रिये उपलब्धियां गिनाई जाएंगी.

Advertisement

कपिल मिश्रा 11 फ़रवरी को देंगे रिपोर्ट कार्ड
इसकी शुरुआत में रोजगार, विकास, श्रम के अलावा सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण जैसे विभाग की ज़िम्मेदारी संभाल रहे गोपाल राय 10 फ़रवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिये अपने कामकाज की रिपोर्ट पेश कर सकते हैं. साथ ही टूरिज्म, जल और कला व संस्कृति जैसे विभाग संभाल रहे कपिल मिश्रा 11 फ़रवरी को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने कामकाज रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.

दिल्ली की आप सरकार में सत्येंद्र जैन एक ऐसे मंत्री हैं, जिनके पास सबसे अहम विभागों को ज़िम्मेदारी है. जैन अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं और सूत्रों के मुताबिक बिजली दाम न बढ़ने देना, मोहल्ला क्लीनिक और फ्लाईओवर निर्माण में बचत को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि में शामिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन के ज़िम्मे इंडस्ट्री, स्वास्थ्य, पीडब्ल्युडी, ऊर्जा, गृह, परिवहन के अलावा शहरी विकास विभाग है.

नेता- विधायक घर-घर जाकर गिनाएंगे उपलब्धियां
आम आदमी पार्टी के नेताओं और विधायकों को भी 2 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने की ज़िम्मेदारी दी गई है. इसके पहले चरण में तमाम विधायक अपने-अपने इलाकों में पैंफ्लेट लेकर घर-घर जाएंगे और सरकार की अहम उपलब्धियों को गिनाएंगे. विधायकों का ये दौरा अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा. इसके अगले चरण में सरकार की उपलब्धियों वाला एक वीडियो बनाया जाएगा, जिसे तमाम विधायक मोहल्लों में प्रोजेक्टर के ज़रिए सभा करके पेश करेंगे.

Advertisement
Advertisement