यमुना एक्सप्रेस वे, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बैठक में करीब 20 हजार करोड़ के प्रस्तावों को पास किया गया. अगर यह सभी हकीकत मे लागू हो गए तो चमत्कार हो जाएगा.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की इस बैठक के बाद जो नतीजा निकला है अगर वो सच हो जाए तो नोएडा के कुछ इलाके किसी वर्ल्ड क्लास शहर की तमाम सहूलियतें पा लेंगे. विकास और बेहतरी के लिए तमाम नए प्रस्ताव पारित हुए हैं. इनके मुताबिक नोएडा मेट्रो रेल कंपनी यानी एनएमआरसी का गठन होगा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा मे हाईटेक सिटी बस सर्विस के लिए एसपीवी का गठन होगा, किसानों के लिये मुआवजा दरों में बढ़त होगी, नोएडा मे साइकिल ट्रैक का निर्माण होगा, हिंडन और यमुना के रिवर बेड पर रिवर फ्रंट ग्रीन क़रीडोर बनेगा और बोटेनिकल गार्डन स्टेशन पर मल्टीवलेवल पार्किंग का निर्माण होगा. इन सब सुविधाओं के लिए 20 हजार करोड़ का बजट पास हुआ है.
इसके अलावा नाइट सफारी, मेडीकल यूनिवर्सिटी, हेलीपोर्ट जैसे हर बजट में दोहराए जाने वाले प्रस्ताव भी इसमें शामिल है. हालांकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर टोल की अटकले खत्म हो गई, अब यहां कोई टोल टैक्स नही लगेगा. कालिंदी कुंज और बॉटोनिकल गार्डन की मेट्रो परियोजना के लिए डीएमआरसी और नोएडा अथॉरिटी के बीच एमओयू का अनुमोदन भी हुआ. किसानों को जहां पहले 1240 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा मिलता था अब पुश्तैनी जमीन पर इस मुआवजे की दर 1490 प्रति वर्ग किलोमीटर होगी.