दिल्ली में 20 साल के एक युवक ने पार्क में पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली. इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि रोहिणी इलाके में एक युवक ने रविवार को पार्क में पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में विजय विहार पुलिस स्टेशन को सुबह 5:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और युवक को बाबा साहेब अंबेडकर (बीएसए) अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान ओविंदर के रूप में हुई. पुलिस ने कहा कि शुरुआत जांच से पता चला है कि शराब पीने को लेकर शनिवार रात उसका अपने परिवार के सदस्यों से झगड़ा हुआ था.
अधिकारी ने कहा, 'मृतक मजदूर के रूप में काम करता था. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. परिवार ने किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं जताई है. बता दें कि अभी एक दिन पहले ही दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी एक युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद खुदकुशी कर ली थी.
लोनी में ओमवीर नाम के शख्स ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. जिस वक्त युवक ने अपनी जान ली उस समय परिवार के बाकी लोग ग्राउंड फ्लोर पर थे. परिवार के सदस्य गोली की आवाज सुनकर दौड़कर ऊपर गए जहां उन्होंने ओमवीर को खून से लथपथ पाया.
मृतक के पिता अशोक तोमर मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि ओमवीर ने अपनी पत्नी पूनम के कारण आत्महत्या की है. मृतक के पिता ने बताया कि ओमवीर और पूनम की शादी 21 साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.