scorecardresearch
 

IPS अधिकारी संजय त्यागी वापस दिल्ली पुलिस में तैनात, किसान आंदोलन के चलते फैसला

साल 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार त्यागी (Sanjay Kumar Tyagi) को किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के चलते वापस दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में तैनात किया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय कुमार त्यागी फिर दिल्ली पुलिस में तैनात
  • किसान आंदोलन के चलते लिया गया फैसला
  • संजय डेप्युटेशन पर नई दिल्ली नगरपालिका में थे

साल 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार त्यागी (Sanjay Kumar Tyagi) को किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के चलते वापस दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में तैनात किया गया है.

Advertisement

संजय कुमार त्यागी डेप्युटेशन पर नई दिल्ली नगरपालिका में थे. आईपीएस संजय कुमार त्यागी को किसान आंदोलन के कारण वेस्टर्न जोन के स्पेशल सीपी के साथ अटैच किया गया है. 

पहली बार किसान आंदोलन के लिए किसी स्पेशल सीपी के साथ इस तरह की अलग से पोस्ट बनाई गई है, जहां संजय त्यागी किसान आंदोलन और उससे जुड़े मामलों पर फोकस करेंगे.

गौरतलब है कि किसानों ने 22 तारीख को संसद घेराव का ऐलान किया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हाल ही में कहा था कि कुल 200 लोग बस से जाएंगे और संसद के बाहर बैठेंगे. 

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान बड़ी संख्या में केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. पिछले सात महीने से ज्यादा समय से यह आंदोलन जारी है. किसानों की मांग तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement