scorecardresearch
 

निर्भया के दोषी मुकेश को झटका, LG ने दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फाइल भेजकर याचिका खारिज करने की सिफारिश की है. दिल्ली की एक कोर्ट ने मामले के चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है और फांसी के लिए 22 जनवरी का दिन तय किया है.

Advertisement
X
उपराज्यपाल अनिल बैजल, साथ में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर (फाइल फोटो-ANI)
उपराज्यपाल अनिल बैजल, साथ में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर (फाइल फोटो-ANI)

Advertisement

  • बुधवार को हाईकोर्ट में मुकेश की याचिका खारिज
  • हाईकोर्ट ने कहा- ट्रायल कोर्ट में जाए दोषी मुकेश

निर्भया रेप और हत्या मामले के दोषियों में से एक मुकेश की दया याचिका को दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय को भेज दिया है. हालांकि उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फाइल भेजकर याचिका खारिज करने की सिफारिश की है. बता दें, दिल्ली की एक कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप मामले के चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है और फांसी के लिए 22 जनवरी का दिन तय किया है.

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को इस मामले के दोषी मुकेश की याचिका को खारिज कर दिया. इस मामले में मुकेश ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर निचली अदालत के डेथ वारंट को खारिज करने की मांग की थी. जस्टिस मनमोहन और संगीता ढींगरा सहगल की अध्यक्षता वाली अदालत की एक खंडपीठ ने याचिकाकर्ता मुकेश के वकील से ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाने और ट्रायल कोर्ट को सात जनवरी के आदेश के बाद हाल ही में हुए नए घटनाक्रम से अवगत कराने को कहा.

Advertisement

दुष्कर्म का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले के दोषियों विनय कुमार और मुकेश की ओर से दायर की गई क्यूरेटिव याचिकाओं को खारिज कर दिया. इन दोषियों ने ट्रायल कोर्ट की ओर से दी गई मौत की सजा पर सवाल उठाते हुए याचिकाएं दायर की थीं. ट्रायल कोर्ट की मौत की सजा को बाद में हाईकोर्ट और शीर्ष अदालत ने भी बरकरार रखा था.(एजेंसी से इनपुट)

Advertisement
Advertisement