पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो ट्रेन से उतरते वक्त एक यात्री ने एक युवक पर कृपाण से कथित रूप से हमला कर दिया. हमलावर की पहचान कंवलजीत के रूप में हुई है. हमले के तुरंत बाद सीआईएसएफ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस के अनुसार, हमले में घायल नितिन को राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों के बीच बहस होने के बाद कंवलजीत ने ट्रेन के दरवाजे पर नितिन पर हमला कर दिया. ट्रेन में काफी भीड़ थी जिसके कारण यह स्पष्ट नहीं हुआ कि बहस का क्या कारण था. उन्होंने कहा कि कंवलजीत ने नितिन की कमर पर कृपाण से हमला किया.