राजधानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर नवीन डैंग के मुताबिक राजधानी में इस साल डेंगू के मामले कई गुना ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.
उन्होंने बताया कि हौज खास स्थित उनके मेडिकल डायगोनिस्टिक सेंटर पर हर रोज डेंगू के 22 से 25 मामले पॉजिटीव मिलते हैं. उनके मुताबिक अगर किसी को एक दिन से ज्यादा तेज बुखार हो तो तत्काल NS1 टेस्ट करा लेना चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए सभी लोगों को खासकर बच्चों को दिन में शरीर को ढककर रखना चाहिए क्योंकि डेंगू के मच्छर दिन में ही काटते हैं. घर के आसपास भी सफाई रखनी चाहिए. डाक्टर डैंग को सन 2008 में राष्ट्रपति की ओर से डॉक्टर बी.सी. रॉय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.