गुड़गांव में गैंगरेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 26 साल की एक युवती को अगवा करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया गया. गैंगरेप करने के बाद आरोपी लड़की को सुशांत लोक इलाके में फेंककर फरार हो गए.
आरोप है कि कुछ युवकों ने लड़की का अपहरण करने के बाद उसे शराब पिलाई और उसके बाद उससे गैंगरेप किया.
अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शरू कर दी है.
कुछ दिनों पहले भी गुड़गांव के पंचगांव इलाके में एक 22 वर्षीय युवती से रेप का मामला सामने आया था. ये लड़की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी और उसी के एक सहकर्मी ने ऑफिस की पार्टी के दौरान उसका रेप किया था.